Thursday, November 7, 2024

जब सो रहे परिवार पर हाथी ने कर दिया हमला, जानें आगे क्या हुआ?

Must read

उदयपुर: महुआ बीनने के लिए तिरपाल लगाकर सो रहे परिवार पर हाथी ने हमला कर दिया। घटना वन परिक्षेत्र उदयपुर के फतेहपुर की है। हाथी के हमले से आठ माह की बच्ची को अंदरूनी चोट आई है, वहीं महिला की छाती में गंभीर चोट व पुरुष के कमर में चोट आई है। सभी घायलों को घटना स्थल से फॉरेस्ट की टीम ने एंबुलेंस से लेकर सीएचसी उदयपुर लाकर दाखिल कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को तत्काल जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार दो हाथी एक सप्ताह से उदयपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे है। दोनों हाथी एक साथ थे, परंतु विगत दो दिन से दोनों हाथी अलग अलग होकर विपरीत दिशाओं में चले गए हैं। एक हाथी लखनपुर वन परिक्षेत्र की ओर गया है तो दूसरा फतेहपुर की ओर से होते हुए तारा प्रेमनगर के जंगल की ओर रवाना हुआ है। बीती रात वन परिक्षेत्र उदयपुर के फतेहपुर के जंगल में महुआ बीनने के लिए तिरपाल लगाकर सो रहे परिवार पर हाथी ने हमला कर दिया।
घटना सुबह 3 बजे करीब की है। घायलों में हारमती (32), दुर्गा (34), अंजना (8 माह) शामिल हैं। सभी घायलों को घटना स्थल से फॉरेस्ट की टीम ने एंबुलेंस से लेकर सीएचसी उदयपुर लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को तत्काल जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
घटना की सूचना पर रेंजर कमलेश राय घायलों के साथ सीएचसी उदयपुर में मौजूद रहे तथा रेफर किए जाने के बाद घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है। जहां वन अमले की टीम मौजूद है।

More articles

Latest article