Thursday, March 20, 2025

पुलिस को देखकर भाग गए नक्सली, बंदूक जब्त

Must read

बीजाापुर : थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत भैरमगढ़ एरिया कमेटी के मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर के साथ अन्य नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों के द्वारा संभावित स्थान पर दबिश दी गई। जंगल- पहाड़ का फायदा उठाकर नक्सली भाग खड़े हुए। मौके से हथियार, विस्फोटक एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया।

पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार 13 अप्रैल को थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर सोमलू, जनताना सरकार अध्यक्ष रामधर बेक्को एवं 5-6 माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर कैंप केशकुतुल से केरिपु 199/सी कम्पनी की टीम सुराखेड़ा की ओर निकली थी। सुरक्षा बलों के द्वारा संभावित स्थान पर दबिश दी गई, सुरक्षा पार्टी को देखकर उपस्थित माओवादी विपरीत दिशा में जंगल, पहाड़ का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।

आसपास क्षेत्र का सर्च के दौरान मौके से एक भरमार, स्टील कंटेनर, डेटोनेटर, स्प्लिंटर, यूरिया, इलेक्ट्रिक वायर, तीर-धनुष, दवाईया एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद किया गया। क्षेत्र में लगातार गश्त सर्चिंग जारी है।

More articles

Latest article