Wednesday, December 25, 2024

LIC Super Agent Group Agent LIC का सुपर एजेंट ग्रुप अभिकर्ता मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित लियाफी के संरक्षक अहमद हुसैन मोटिवेशनल स्पीकर रहे मौजूद

Must read

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ -LIC Super Agent Group Agent दिनांक 14 अप्रैल 2024 को शाखा के अग्रणी मुख्य-जीवन बीमा सलाहकार उमेश साहु की टीम द्वारा अभिकर्ता मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन निहारिका स्थित काके दी हट्ठी मे किया गया जिसमे क्षेत्र के अभिकर्ता गण उपस्थित हुए.

LIC Super Agent Group Agent

LIC Super Agent Group Agent
LIC Super Agent Group Agent

सम्मान समारोह मे वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एन आर भारद्वाज सहायक शाखा प्रबंधक अभिजीत सिंह एवं नैला से पधारे नरेश झापटे की गरिमामई उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ

इस अवसर पर वरिष्ठ मुख्य जीवन बीमा सलाहकार एवं लियाफी के संरक्षक अहमद हुसैन मेमन मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किये गए श्री मेमन ने उपस्थित अभिकर्ता साथियों को मोटिवेट एवं उत्साह वर्धन किया एवं अभिकर्ताओं को अपने ग्राहकों को कैसे LIC के प्रति विश्वास पैदा करने एवं उन्हें अपने भविष्य को सुरक्षित रखने की प्रेणना दी गयी.

LIC Super Agent Group Agent

LIC Super Agent Group Agent

उत्कृष्ट कार्य हेतु श्रीमती पूनम केशरवानी श्री अजय साहु को पुरस्कृत एवं सम्मान किया गया उपस्थित सभी अभिकर्ता साथियों को भी सम्मानित किया गया.

LIC Super Agent Group Agent

कार्यक्रम का सफ़ल संचालन उमेश साहु द्वारा एवं आभार प्रदर्शन अजय साहु द्वारा किया,लिए गया.

More articles

Latest article