Friday, January 10, 2025

KORBA BREAKING – बाइक पेड़ से टकराई घायल युवक को राहगिरों ने पहुंचाया अस्पताल

Must read

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ -KORBA BREAKING (सोनू बरेठ)आज शाम गेवरा बाता बीरदा रोड मे एक बाइक सवार यूवक पेड़ से जा टकराया जिससे उसे गंभीर चोटे आयी है राहगिरों ने उक्त घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहा उसका इलाज जारी है.

KORBA BREAKING

KORBA BREAKING

बताया जा रहा है की युवक तक़रीबन 7बजे युवक अपनी बाइक क्रमांक CG11 B 9567 से गेवरा से चंपा की और हा रहा था की बीरदा बाता रोड के मोड़ पर अँधेरे की वजह से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया जिससे उसे चोटे आयी है राहगीरन ने घायल को अस्पताल पंहुचा दिया है.

More articles

Latest article