Tuesday, November 12, 2024

मालवाहक ऑटो ने युवती को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

Must read

बिलासपुर: बिलासपुर में एक ऑटो चालक ने सड़क किनारे मोड़ पर खड़ी युवती पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती प्राइवेट संस्थान में सेल्स गर्ल का काम करती थी। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी ड्राइवर सड़क किनारे खड़ी युवती पर गाड़ी चढ़ाता हुआ दिख रहा है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर का रहने वाला संतोष केंवट मजदूरी है। उसकी बेटी सोमी उर्फ सौम्या केंवट (20) 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट संस्थान में सेल्स गर्ल का काम करती थी। वह अपने परिचित के घर पर हरदीडीह में रहती थी।
रविवार की सुबह युवती काम पर जाने के लिए निकली थी। दोपहर करीब 12 बजे वह खमतराई चौक स्थित स्कूल के सामने अपने परिचित युवक के साथ बात करने के लिए रुकी थी। उसी समय टेंट हाउस का मालवाहक ऑटो आया। मोड़ पर ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और ऑटो युवती के ऊपर चढ़ा दिया।
हादसे में युवती के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए। भीड़ देखकर आरोपी ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकला। युवती के दोस्त और अन्य लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

More articles

Latest article