Saturday, February 1, 2025

CG Board Result : इस तारीख तक आ सकते हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट

Must read

रायपुर : सीजी बोर्ड यानि छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 10 मई तक 10वीं और 12वीं परिणाम 30 अप्रैल घोषित कर सकता है। कॉपियों का मूल्यांकन 14 अप्रैल को पूरा कर लिया जाएगा। जांच के बाद रिजल्ट तैयार करने में 10 दिनों का समय लग सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सीजी बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को घोषित किया जा सकता है।

जो छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि सीजीबाएसई की तरफ से बोर्ड परीक्षा के परिणाम की तारीखों के बारे में कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा एक मार्च से 23 मार्च तक आयोजित किए गए। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च शुरू होकर 21 मार्च को समाप्‍त हुई। जबकि 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च हुई। बोर्ड परीक्षा अन्य सालों की तुलना में इस बार जल्द ही समाप्त हो गया। बोर्ड परीक्षा जल्‍द खत्‍म होने के साथ ही इस बार मार्च में मूल्‍याकंन भी शुरू कर दिया गया। माना जा रहा है कि 15 अप्रैल तक मूल्‍यांकन की प्रक्रिया पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।

More articles

Latest article