Saturday, December 28, 2024

पुरानी बस्ती में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाने की तैयारी, निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

Must read

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति, कोरबा के द्वारा इस वर्ष भी भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर ऐतिहासिक और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो देखते ही बनेगी। आयोजन के संबंध में नगरजनों को आमंत्रण दिया जा रहा है। 26 अगस्त सोमवार को शाम 4 बजे रानी गेट पुरानी बस्ती से शोभायात्रा पूजा-अर्चना के पश्चात प्रारंभ होगी जो बस्ती से होकर मुख्य मार्ग होते हुए नगर भ्रमण कर सप्तदेव मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। शोभा यात्रा में प्रमुख आकर्षण मुख्य रूप से मटकी फोड़, ड्रोन कैमरा से पुष्प वर्षा, चांपा का कर्मा नृत्य, आकर्षक डीजे, कांन्फेनेन्टी, राधा-कृष्ण के मोर मयूर नृत्य की जीवंत झांकी, धुमाल पार्टी, ढोल-ताशा, विशाल रथ पर जीवंत झांकी, लक्ष्मी धुमाल, झूलन महोत्सव, राधा-कृष्ण का भव्य दरबार, राधा-कृष्ण का अभिषेक, फूलों की होली, डिस्को लाईट, जन्माष्टमी का भव्य केक, सम्बलपुरी कर्मा नृत्य, समलपुरी नृत्य, बरमकेला नृत्य, भांगड़ा के साथ बजरंग धमाल, डीजे-2, शिवरीनारायण की आकर्षक बग्घी जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य बनाएंगे। राधा कृष्ण को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा और भक्तों को भोग-प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। इस पूरे आयोजन की तैयारी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के विशाल साहू, जयंत श्रीवास, मंकु तिवारी, मिन्टू सारथी, विरेन्द्र साहू, राहुल सिंह, रोहित राजपूत, मिहिर राजपूत, शिवम साहू आदि जोर-शोर से जुटे हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article