Friday, January 3, 2025

बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम की शिकायत लंबित,

Must read

0 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने एमसीबी कलेक्टर को लिखा पत्र

 

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का 26 अप्रैल 2024 को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम गोदारीपारा चिरमिरी में आयोजित कार्यक्रम को रद्द किये जाने के संबंध में की गई शिकायत पर कार्यवाही के बारे में कोई जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नहीं दी जा रही है।

इस संबंध में शिकायतकर्ता मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव द्वारा लिखे गए पत्र पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर पीएस धु्रव के द्वारा संज्ञान लिया गया है। उन्होंने एमसीबी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि अशोक श्रीवास्तव के शिकायत पत्र में उल्लेखित विषय वस्तु/बिन्दुओं की जांच कर प्रतिवेदन नियत समय सीमा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अनेकों बार ऑनलाइन/व्हाट्सअप के माध्यम से शिकायत के संबंध में प्रतिवेदन भेजने हेतु स्मरण कराये जाने के उपरांत भी शिकायत के संबंध में आपके स्तर पर की गई कार्यवाही/प्रतिवेदन आज दिनांक तक अपेक्षित है।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है कि अशोक श्रीवास्तव के उपरोक्त शिकायत के संबंध में उल्लेखित विषय वस्तु/बिन्दुओं की यथाशीघ्र जांच कर की गई कार्यवाही से सीधे शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए। शिकायतकर्ता अशोक श्रीवास्तव को कहा गया है कि वे कार्यवाही के संबंध में सीधे कलेक्टर एमसीबी से पत्राचार करें।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article