Thursday, February 6, 2025

CG News : 3 बच्चे जिंदा जले, पूरे इलाके में मातम पसरा, जानें मौत का कारण

Must read

अंबिकापुर: 3 मासूमों के जिंदा जलकर मौत हो गई. ये हादसा मैनपाट के बरिमा में बीती रात घर में आग लगने के बाद हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना के वक़्त पिता देवप्रसाद व माता सुधनी घर पर नहीं थे मौजूद. इस पूरी घटना की जांच पुलिस कर रही है. पूरा मामला कमलेश्वर पुर थाने का है.

पुलिस ने माता-पिता दोनो का बयान लेने की तैयारी कर रही है. जिसके बाद आग लगने के कुछ कारणों का पता चल सकेगा. हालांकि आशंका इस बात की है कि घर में जल रही चिमनी की वहस से झोपड़ी में आग लगी हो ? हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है.

More articles

Latest article