0 कांग्रेस की सरकार बनने पर समस्याओं का तेजी से होगा निराकरण
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के द्वारा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के गेवरा बस्ती क्षेत्र में सघन जनसंपर्क करते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया गया। यहां पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के नेतृत्व में डॉ. महंत का आत्मीय स्वागत स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने किया। डॉ. महंत ने गेवरा बस्ती क्षेत्र और मोहल्लों में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को समर्थन देने की अपील की।जनसंपर्क के पश्चात उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं बल्कि खास चुनाव है। यह देश के लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा का चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी संविधान को बदलना चाहती है और उनके नेता कई बार अपने बयानों में यह बात कह चुके हैं। संविधान में बदलाव देश के लोकतंत्र के लिए न सिर्फ घातक है बल्कि यह चुनाव भी अंतिम हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भू-विस्थापितों की समस्याएं वर्षों पुरानी है जिसके लिए केन्द्र सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं। समस्याओं का समाधान करने का रास्ता निकालना जरूरी है। ग्रामीणों, किसानों, आदिवासियों की जमीन ले लेने के बाद उनकी पीढिय़ां नौकरी के लिए चक्कर काट रही हैं, मुआवजा के लिए भटक रहे हैं और पुनर्वास की सुविधाओं का भी अभाव है लेकिन कोयला खोदना जरूरी है। डॉ. महंत ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों और मजबूरों का हक मार कर जनता की गाढ़ी कमाई अपने उद्योगपति मित्रों को बांट रही है। समय रहते सही निर्णय लेना जरूरी है वरना बहुत कुछ खतरे में पड़ जाएगा। डॉ. महंत ने आह्वान किया कि 7 मई को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कोरबा व केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाएं। जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, गणेश सिंह कंवर, पीला बाबू सिंह, कन्हैया यादव, संजू शर्मा, प्रीतम राठौर, पवन सिंह कंवर, कमलेश प्रजापति, महेन्द्र यादव, जगदीश यादव, दिनेश सोनी, महेश अग्रवाल, एस मूर्ति, गणेश कुलदीप सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीयजन शामिल हुए।