Thursday, March 20, 2025

शनिवार शाम को बालको में हुए सड़क हादसे में ऑटो चालक की हुई मौत, मुख्य मार्ग में लोगों का चक्काजाम जारी

Must read

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ (संतोष कुमार सारथी)बालको में शनिवार शाम को हुए हड़ताल को लेके चक्काजाम जारी है, बता दे की एक अनियंत्रित ट्रेलर ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसमें ऑटो चालक समेत बच्चे घायल हो गए थे, वहीं ऑटो चालक की रात में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।वही अन्य घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

Also read –बालको क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर ने ऑटो सवार को मारी जोरदार टक्कर घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल

अक्रोशित लोग परसाभांठा मुख्य मार्ग में शनिवार शाम से ही चक्काजाम करके बैठें हुए है , मुख्य मार्ग से आवागमन पुरी तरह ठप्प है। प्रशासनिक आधिकारी देर रात तक समझाइश हेतु मौजुद रहे, किंतु कोई हल नहीं निकल सका था। वहीं चक्काजाम अभी भी जारी है।

More articles

Latest article