Thursday, March 20, 2025

कलार समाज को भाजपा ने नहीं दिया टिकट, समाज में आक्रोश

Must read

 

0 समर्थन व आशीर्वाद देने की अपील

 

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री विकास महतो व जीपीएम जिला से भाजपा के मंडल अध्यक्ष डॉ. शिवप्रताप राय की मजबूत दावेदारी के बाद भी भाजपा ने स्थानीय प्रत्याशी को मौका न देकर बाहर से प्रत्याशी थोप दिया है। इस बात को लेकर कलार समाज में भारी आक्रोश हैं। कलार समाज के लोगों का कहना है कि इससे पहले कलार समाज से डॉ. बंशीलाल महतो को टिकट दिया गया था। समाज ने एकजुटता दिखाकर उन्हें विजयी बनाया। डॉ. महतो यदि 4 हजार मतों से विजयी हुए थे तो उसका कारण था कि कलार समाज के लोगों ने राजनीतिक दल से ऊपर उठ कर एकजुटता का परिचय दिया। कलार समाज को जिस तरह भाजपा ने नजरअंदाज किया है उसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा।

0 सबसे मांगा आशीर्वाद और समर्थन


कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने सभी से आशीर्वाद और समर्थन की अपील की है। साथ ही संजारी-बालोद से कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने पाली-तानाखार विधानसभा के सुतर्रा में जायसवाल समाज की बैठक ली। बैठक में लोकसभा चुनाव में ज्योत्सना चरणदास मंहत को जीताने समर्थन मांगा। बैठक में प्रमुख रूप से सर्ववर्गीय जायसवाल समाज के राष्ट्रीय सचिव रामगोपाल डिक्सेना, सर्ववर्गीय जायसवाल समाज के महामंत्री आनंद प्रसाद जायसवाल, ओमप्रकाश डिक्सेना, जगदीश डिक्सेना, नाथू जायसवाल डुडग़ा, छेदू जायसवाल डुडग़ा, टंकेश्वर जायसवाल, विनोद जायसवाल कटघोरा, संजय जयसवाल, शिव शंकर जायसवाल, उमेश जायसवाल, विनय जायसवाल, महिला जायसवाल समाज ने विधायक का फूलमाला देकर स्वागत किया। बैठक में सुभाषचंद्र डनसेना, देव कुमार जायसवाल, प्रदीप राय जायसवाल, समय लाल जायसवाल, हरीश डनसेना, बालोतराम जायसवाल, विजय जायसवाल, दुखी राम जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, लक्ष्मी जायसवाल, पुष्पेंद्र जायसवाल, रामगोपाल जायसवाल, जगदीश जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, अविनाश जयसवाल, जीवन लाल जायसवाल, मोहनलाल जायसवाल, सूरज जायसवाल, संतोष जायसवाल, विजय जायसवाल, कुसुम डनसेना, सुषमा जायसवाल, अर्चना जायसवाल, विष्णु बाई जायसवाल, अनुज जायसवाल, देवेश जायसवाल, जगत राम जायसवाल, हरीश जायसवाल, रामनारायण जायसवाल, हरेंद्र जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article